आरोग्य ग्रामीण हेल्थकेयर फाउंडेशन क्या है?
आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन एक स्वयंसेवी संस्था है। यह संस्था ग्रामीण क्षेत्र में रह रहें लोगों तक किफायती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है।
आरोग्य ग्रामीण कार्ड क्या है?
आरोग्य ग्रामीण कार्ड आपको आरोग्य ग्रामीण के सदस्यता दिलवाने का एक माध्यम है जो की आपको आरोग्य ग्रामीण के तारीफ से दी जा रही सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आपको दिलवाती है।
आरोग्य ग्रामीण कार्ड दो तरह के है -
1. सिंगल कार्ड - आप आरोग्य ग्रामीण सिंगल कार्ड बना कर सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकतें है। सिंगल कार्ड बनाने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
2. फैमिली कार्ड - आप आरोग्य ग्रामीण फैमिली कार्ड बना कर सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकतें है। आरोग्य ग्रामीण फैमिली कार्ड में आप अधिकतम 4 अतरिक्त परिवार के सद्श्य को जोड़ सकतें है। फैमिली कार्ड बनाने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
Click to Apply Your Health Card
आरोग्य ग्रामीण कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले लाभ
- अपॉइंटमेंट बुकिंग
- ऑनलाइन परामर्श
- एंबुलेंस सेवा
- सस्ती चिकित्सा सेवा (10 से 40% तक छूट)
- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- जागरूकता कार्यक्रम
- महिला सशक्तिकरण
- डोर टू डोर कैंपिंग
- आपातकालीन मेडिकल लोन
- अन्य
कार्ड का लाभ कहाँ - कहाँ ले सकतें है ?
आप हमारे स्वास्थ्य कार्ड का लाभ सभी सम्बंधित संस्थानों जैसे की अस्पताल, क्लिनिक, जाँच घर, दवा दुकान आदि जगहों पर ले सकतें है।
हमारे टाई - अप संस्थानों की जानकारी आप हमारे वेबसाइट www.arogyagramin.com पर जा कर ले सकतें है।
वह क्षेत्र जहाँ - जहाँ हमारी संस्था कार्य कर रही है।
अगर आप इनमे से किसी भी क्षेत्र के रहने वाले हो तो बे हिचक आप आरोग्य ग्रामीण कार्ड बना सकतें है। अगर आप इन क्षेत्रों में नहीं रहतें है फिर भी आप आरोग्य ग्रामीण कार्ड के मधय से इन क्षेत्रों में जा कर वह उपलब्ध संस्थानों में सस्ते दर पर स्वास्थ्य सुविधा ले सकतें है।
बिहार - गया, जहानाबाद, पटना , सहरसा, मुंगेर, औरंगाबाद, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगुसराई, कटिहार, खगड़िया, वैशाली, मोतिहारी, सुपौल, गोपालगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सीतामढ़ी, पूर्णिया आदि।
झारखण्ड - रांची, धनबाद, बोकारो, जमुई आदि।
निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के आप टाई - अप संस्थानों के बारे में जानकारी ले सकतें है।
हमारे सेवाओं के बारे में अपडेट रहने के लिए आप हमारे सोसल मीडिया से जरूर जुड़े लिंक निचे दिया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टोल फ्री नंबर - 18008906600 पर संपर्क कर सकतें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें